India Railway रिजर्वेशन चार्ट को अब IRCTC website पर, नहीं लगाने होंगे TTE के चक्कर| वनइंडिया हिंदी

2019-03-10 214

Indian Railways has made the reservation charts for all trains public on the IRCTC website. Indian Railways passengers, take note. You don’t need to run behind the TTE for vacant berths on Indian Railways trains. The Indian railways has now made the IRCTC train reservation charts public. In a big step aimed at ensuring greater transparency and eliminating on ground corruption.

आरएसी और प्रतीक्षा सूची वाले टिकट यात्रियों को इस बात की चिंता स्वाभाविक तौर पर होती है कि वो इसके लिए इत्मिनान कर सकें कि उनका टिकट आरक्षित हुआ है या नहीं...हाल के बरसों तक यात्रियों को रेलवे स्टेशन और ट्रेन की बाॅगी पर टंगे चार्ट को देखने के लिए उन्हें इसके लिए लंबी कतार में खड़ा होना पड़ता था। इससे यात्रियों को तो परेशानी होती ही थी साथ ही, प्रति वर्ष लाखों टन कागज़ का भी इस्तेमाल होता था। मगर अब ये बीते दिनों की बात होती जा रही है। पर्यावरण संरक्षण और यात्रियों को आराम पहुंचाने के लिए कई तरह की सुविधाएं बहाल की गई हैं

#IndianRailway #ReservationChart #IRCTC

Videos similaires